दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में अब तक 724 संक्रमित, 17 की मौत, 67 लोग हुए स्वस्थ

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 27 मार्च के शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 724 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

corona tracker
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 27, 2020, 4:51 PM IST

हैदराबाद : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है. वहीं 67 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से जा चुके हैं. देश में मृतकों की संख्या 17 हो चुकी है.

भारत कोविड-19 ट्रैकर

सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 67 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details