हैदराबाद : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 694 हो गई है.
694 संक्रमित, 16 की मौत और 45 को अस्पताल से छुट्टी
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को रात नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 649 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
इससे आज (26 मार्च) रात नौ बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 694 और मृतकों की संख्या 16 हो गई है. वहीं 45 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर जा चुके हैं.
सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 45 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.