दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सामाजिक संगठनों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सबको हिदायत देते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

ETV BHARAT
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 6, 2020, 1:29 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 12:59 PM IST

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के स्वास्थ्य दिशानिर्देश की सख्ती से पालन हम सबके लिए जरूरी है.

गहलोत शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सामाजिक संगठनों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे.

गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य दिशानिर्देश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य में बड़ा जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस काम में नागरिक संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संगठन सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही राज्य सरकार ने धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्यमियों सहित सभी पक्षों को विश्वास में लेकर फैसले किए.

पढ़ें-नागरिक उड्डयन उद्योग कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संगठनों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. इसी का परिणाम रहा कि जरूरतमंद तबकों को समय पर राहत मिली. हम आज भी सभी के सहयोग से कोरोना वायरस से मजबूती से लड़ पा रहे हैं, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. आगे भी हम इसी जज्बे से कोरोना से लड़ाई लड़ेंगे.

विभिन्न सामाजिक संगठन और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे भी पूरे सहयोग का भरोसा दिया.

Last Updated : Jun 6, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details