दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना संकट : 151 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, सतर्कता बरतने की अपील

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार इससे निबटने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. इस क्रम में आज महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकारों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

संक्रमित राज्य
संक्रमित राज्य

By

Published : Mar 18, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 6:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का ज्यादा प्रभाव देखा गया है. ताजा घटनाक्रम में हाथ पर 'होम क्वॉरेंटाइन' का ठप्पा लगे चार यात्रियों के राज्य के पालघर स्टेशन पर उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री जर्मनी से लौटे हैं.

पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि जर्मनी से भारत आए चार लोगों को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया है. यह यात्री गरीब रथ से सूरत जा रहे थे और इनके हाथ पर होम क्वॉरेंटाइन का ठप्पा लगा हुआ था.

पश्चिम रेलवे का ट्वीट

जर्मनी से लौटे यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने पर साथी यात्रियों को सचेत किया.

इसके अलावा तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने बताया है कि चेन्नई में COVID19 का दूसरा सकारात्मक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित शख्स दिल्ली के बाहर से आया है. उसे अलग रखा गया (quarantine) है. मरीज की हालत स्थिर है और वह विशेषज्ञ टीम की निगरानी में है.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के गृह सचिव, अन्य अधिकारियों को घर में रहने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है कि वे लोग एक अधिकारी के संपर्क में आए थे, जिनके बेटे को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से 150 से अधिक लोग संक्रमित हैं. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं इस महामारी से भारतीय डॉक्टरों ने 14 लोगों को स्वस्थ भी कर दिया है.

कोरोना वायरस का प्रकोप लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. वहीं दुनियाभर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,000 से अधिक हो गई है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : म्यांमार की सीमा से लगे राज्यों के साथ गृह सचिव की बैठक

Last Updated : Mar 18, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details