खटीमा (उत्तराखंड) : भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अभी तक कुमाऊं के जो जनपद कोरोना की जद में नहीं आए थे, उन पहाड़ी जनपदों में अगर कुछ लोग आवाज नहीं उठाते तो हालात और बिगड़ सकते थे. उत्तराखंड और नेपाल सीमा पर बसे बनबसा-खटीमा और टनकपुर के कुछ व्यापारियों को हुआ जरा सा शक उत्तराखंड के लिए शायद अब फायदेमंद हो सकता है.
उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर वर्तमान में कोरोना जांच प्रक्रिया और चेकिंग के क्या हालात हैं, इस जायजा लेने खुद ईटीवी भारत की टीम बॉर्डर पर पहुंची. जिसमें पाया गया कि
- बॉर्डर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर कुछ 90-100 नेपाली नागरिक लाइन लगाकर बैठे थे.
- सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बनाए गए एक छोटे से चेक पोस्ट पर अपनी जांच का इंतजार कर रहे थे.
- एक-एक कर सबको बुलाया जा रहा था.
- फिर उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही थी.
- उसके बाद उनका कोरोना रैपिड टेस्ट किया जा रहा था.
- इस पूरी प्रक्रिया को टोकन के हिसाब से काम किया जा रहा था.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम हर व्यक्ति का नाम और टोकन नंबर नोट कर रही थी और जांच नतीजा उसके आगे लिखा जा रहा था.
- इस पूरी प्रक्रिया में 3-4 घंटे का समय लग रहा था.
- कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनको आगे भेजा जा रहा था.
- कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वापस लौटाया जा रहा था.
- सीमा पर करीब 300-350 लोगों के हर रोज टेस्ट हो रहे हैं.
मौके पर कोरोना रैपिड टेस्ट कर रहे फार्मेसिस्ट अमित जोशी ने ईटीवी भारत को बताया कि रोजाना लगभग 300 से 350 नेपाली नागरिकों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. 22 नवंबर को अट्ठारह नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित पाये गए थे, तब से आज 26 नवंबर तक कुल 30 नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने वापस नेपाल प्रशासन को सौंप दिया है.
पढ़ें-भारत-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, पहले ही दिन 18 नेपाली नागरिक निकले कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य कैंप से क्लीयरेंस मिलने के बाद एसएसबी की चेक पोस्ट पर नेपाली नागरिकों की चेकिंग की जाती है. आने वालों का नाम, जो गाड़ी से आ रहा है उसकी गाड़ी का नंबर, पता और जरूरी कागजातों की चेकिंग भी की जाती है. यहां भारतीय आधार कार्ड को दिखाकर नेपाल से भारत आ रहे लोगों का आधार कार्ड भी वेरिफाई किया जा रहा है. क्योंकि कुछ समय पहले ही चंपावत पुलिस को इनपुट मिला था कि नेपाल में फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड का काम चल रहा है. तभी से भारतीय प्रशासन काफी सतर्क हो गया है और बॉर्डर पर आने-जाने वालों की चेकिंग के साथ कागजातों को भी चेक किया जा रहा है.