दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : मिजोरम के 43 जांच नमूने नेगेटिव निकले - मिजोरम में कोविड 19

मिजोरम में कोविड-19 की जांच के लिए राज्य से भेजे गये 44 नमूनों में से 43 नेगेटिव निकले हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 25 मार्च से कोरोना वायरस का भी एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उस दिन एक पादरी में पहला मामला सामने आया था.

etv bharat
कोविड-19

By

Published : Apr 1, 2020, 12:11 AM IST

आईजोल : मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आर लालथंगलियाना ने मंगलवार को कहा कि कोरेाना वायरस संक्रमण की जांच के लिए राज्य से भेजे गये 44 नमूनों में से 43 नेगेटिव निकले हैं. उन्होंने कहा कि मिजोरम में कोविड-19 की जांच के लिए शीघ्र ही एक विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 25 मार्च से कोरोना वायरस का भी एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उस दिन एक पादरी में पहला मामला सामने आया था. उन्होंने कहा, 'संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदारों समेत अब तक 44 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. उनमें से 43 निगेटिव निकले हैं, जो राज्य के लिए अच्छी खबर है.'

इसे भी पढ़ें-पूर्वोत्तर के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में अबतक सामुदायिक संक्रमण सामने नहीं आया है.

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों और म्यांमार एवं बांग्लादेश से लगती अपनी सीमाएं सील कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details