राजस्थान में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहला स्थान - भारत में रिकवरी रेट सबसे अधिक दर्ज
एक ओर कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कई मरीज इससे ठीक भी हो रहे हैं. राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो देश के सभी राज्यों की रिकवरी रेट में से सर्वाधिक है. पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री
By
Published : Jun 16, 2020, 11:02 PM IST
जयपुर: राजस्थान में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 75 रिकवरी रेट दर्ज की गई है. जो देश में पहले स्थान पर है.
कोरोना रिकवरी में राजस्थान को पहला स्थान प्राप्त
राजस्थान के आंकड़ों की बात करें तो करीब 13,096 पॉजिटिव केस मंगलवार सुबह तक प्रदेश में सामने आए हैं. वहीं 9,794 मरीज अभी तक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. जो देश में सबसे अधिक रिकवरी रेट है. यानी प्रदेश में 100 मरीजों में से 75 मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं.
वहीं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने हाल ही में बताया है कि फिलहाल राजस्थान में 25,000 जांच हर रोज की जा रही हैं. आने वाले दिनों में जिसे बढ़ाकर 40 हजार तक किया जाएंगा. इसके अलावा प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर दी गई है. जल्दी ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जांच की सुविधा सरकार की ओर से शुरू कर दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच संभव हो सके. इसके अलावा प्रदेश में मृत्यु दर का आंकड़ा 2.28 प्रतिशत है.