भोपाल : कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में कुणाल चौधरी को लेकर विधानसभा पहुंची. इस दौरान परिसर को खाली करवाकर पहले और बाद में सेनिटाइज किया गया.
बता दे कि मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए शुक्रवार को दोपहर तक 205 विधायक वोट कर चुके थे, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ने विधायक कुणाल चौधरी को वोट डालने की अनुमति दी. जहां कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वोट दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिए परिसर में कुछ अधिकारी ड्यूटी पर काफी दूरी तैनात थे.