दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : कोरोना पॉजिटिव विधायक ने किया पीपीई किट पहनकर मतदान - Bhopal Vidhan Sabha

कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश में राज्य सभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया.

Corona positive  MLA voted in Rajya Sabha Election
कोरोना पॉजिटिव विधायक ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान

By

Published : Jun 19, 2020, 10:09 PM IST

भोपाल : कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में कुणाल चौधरी को लेकर विधानसभा पहुंची. इस दौरान परिसर को खाली करवाकर पहले और बाद में सेनिटाइज किया गया.

MLA ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान

बता दे कि मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए शुक्रवार को दोपहर तक 205 विधायक वोट कर चुके थे, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ने विधायक कुणाल चौधरी को वोट डालने की अनुमति दी. जहां कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वोट दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिए परिसर में कुछ अधिकारी ड्यूटी पर काफी दूरी तैनात थे.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण अब प्रदेश के नेताओं तक पहुंच रहा है. पहले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके बाद बीते शनिवार को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कुणाल चौधरी शाजापुर जिले के कालापीपल से विधायक हैं.

राज्यसभा चुनाव : मध्य प्रदेश की दो सीटों पर जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details