श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने नए निर्देश तय किए हैं.
इन नियमों के तहत बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अपने घर में ही अलग रहने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि, अधिकांश रोगी ऐसे हैं, जो घर में क्वारंटाइन की सावधानियों से अनजान हैं.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने श्रीनगर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. रउफ हुसैन राथर से इस बारे में बात की, ताकि उनकी सलाह कोरोना के उन मरीजों तक पहुंच सके, जो घर में ही क्वारंटाइन हैं.
डॉ. रउफ ने कहा कि घर पर क्वारंटाइन किए गए लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए. पृथक के दौरान वह परिवार के सदस्यों से दूर रहें और एक ही कमरे में रहें. इसके अलावा ठीक से सोना और पौष्टिक भोजन करना चाहिए. साथ ही मरीजों को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए.