दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 38.73, मुंबई में संक्रमण के 1411 नए केस और 43 मौतें - corona virus pandemic

123
photo

By

Published : May 19, 2020, 7:44 AM IST

Updated : May 19, 2020, 9:44 PM IST

21:41 May 19

मुंबई में संक्रमण के 1411 नए केस, 43 की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज दिनभर में संक्रमण के 1411 नए केस आए और कुल 43 लोगों की मौत हुई, मुबई में ही संक्रमितों की कुल संख्या 22,563 तक जा पहुंची है जबकि 800 जानें जा चुकी हैं.

20:28 May 19

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 136 मामलों की पुष्टि

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के 136 मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 2,961 पहुंच गई है.

20:25 May 19

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 601 मामले सामने आए

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 601 मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में  कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 12,448 हो गई है.

20:24 May 19

जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 28 नए केस दर्ज

 जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 28 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 22 कश्मीर डिविजन और 6 जम्मू डिविजन से आए हैं.

19:09 May 19

गुजरात में कोरोना के 395 नए केस सामने आए

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 395 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 12,141 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य विभाग ने दी.

19:05 May 19

पंजाब में कोरोना के 22 नए केस दर्ज

पंजाब में कोरोना के 22 नए केस दर्ज

पंजाब में कोरोना के 22 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2002 हो गई है.

19:04 May 19

देशभर में 1,08,233 नमूनों की संख्या का परीक्षण

देशभर में सोमवार को रिकॉर्ड 1,08,233 नमूनों की संख्या का परीक्षण किया गया. अब तक कुल 24,25,742 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.

19:03 May 19

छत्तीसगढ़ में कोरोना के पांच नए सकारात्मक मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के पांच नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमे से चार मामले राजनांदगांव से और एक कोरबा से सामने आया है.

19:03 May 19

असम में कोरोना के छह नए मामले दर्ज

असम में कोरोना के छह नए मामले दर्ज

असम में कोरोना के छह नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 141 हो गई है.

17:49 May 19

बेस्ट के नौ और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस (बेस्ट) के नौ और कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. बेस्ट के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि बेस्ट में संक्रमण के अब तक 137 मामले आ चुके हैं.

17:49 May 19

केरल में कोविड 19 के 12 नए मामले सामने आए 

केरल में कोविड 19 के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 642 हो गई है. यह जानकारी सीएम पिनराई विजयन ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कुल 142 एक्टिव केस हैं.

17:49 May 19

झारखंड में कोरोना के दो नए केस दर्ज 

झारखंड में कोरोना के दो नए केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक केस लतेहार और एक केस जमशेदपुर से सामने आया है.

17:48 May 19

कर्नाटक में 149 नए केस

 कर्नाटक में 149 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि

सोमवार शाम पांच बजे से अब कर्नाटक में 149 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1395 हो गई है.

17:47 May 19

सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित 

दिल्ली में सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया हैं. इसके साथ कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या 295 हो गई है.  

17:21 May 19

जम्मू और कश्मीर में लॉकडाउन 4 के दिशानिर्देश

जम्मू-कश्मीर  में लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देश जारी 

सरकार ने जम्मू-कश्मीर लॉकडाउन 4.0 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इन निर्देशों के तहत संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में सभी आर्थिक और कोरियर सेवाएं, सभी कृषि, बागवानी, पशुपालन और संबंधित गतिविधियों, बैंकों और वित्तीय गतिविधियों की अनुमति दी गई है. साथ ही ऑरेंज जोन में नगर निगमों की सीमा को छोड़कर सभी क्षेत्रों में नाई की दुकानें व पार्लर खोलने की अनुमति दी गई है.

16:50 May 19

चंडीगढ़ में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़ में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिससे वहां कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 199 हो गई. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.

16:21 May 19

बीएसएफ के तीन सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित 

 बीते 24 घंटों में बीएसएफ के तीन सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

16:12 May 19

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

उत्तराखंड में आठ नए कोरोना संक्रमित पाए गए

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के आठ नाए मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब कुल पॉजिटिव केस 104 हो गए हैं. इनमें 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. 51 मरीजों का इलाज चल रहा है.

15:06 May 19

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति.

दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 500 नए पॉजिटिव मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 500 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,554 हो चुकी है. इस दौरान 166 लोगों की मौत हुई है और अब तक 5,638 एक्टिव मामले हैं.

14:50 May 19

राजस्थान में कोरोना के 128 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक कोरोना संक्रमण के 128 नए केस सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है.  

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 139 मौतों सहित राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 5,757 हो गई है. इनमें 3,232 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,386 एक्टिव केस हैं.

12:41 May 19

भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर.

संक्रमितों की संख्या 64 दिनों में 100 से एक लाख तक पहुंची

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है. देश में संक्रमण के मामले 100 से एक लाख तक पहुंचने में कुल 64 दिन लगे. यह दर्शाता है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के प्रसार की गति धीमी है.

भारत के विपरीत अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 दिनों में ही 100 से एक लाख तक पहुंच गई थी. इटली ने 36, ब्रिटेन ने 42 फ्रांस ने 39, जर्मनी ने 35 और स्पेन ने 30 दिनों में 100 से एक लाख तक का आंकड़ा छूआ.

12:10 May 19

मध्य प्रदेश : इंदौर में अब तक 103 कोरोना संक्रमितों की मौत 

मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़ा हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में सोमवार देर रात तक तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2637 हो गई है.

11:37 May 19

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.

09:02 May 19

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.

राजस्थान में 12 घंटे के भीतर 122 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटे के भीतर 122 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 5629 पहुंच गया है. वहीं एक मरीज की मौत होने के साथ मृतक संख्या 139 हो चुकी है.

07:27 May 19

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,970 नए केस सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार जा पहुंचा है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो चुकी है. इस दौरान कुल 3,163 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 134 मौतें भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 58,802 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है जबकि कुल 39,174 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 2,350 मरीज भी शामिल हैं. इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की मौजूदा दर 38.73 है.

कोरोना के राज्यवार फैलाव की बात करें तो मायानगरी यानी महाराष्ट्र की स्थिति सबसे भयावह है, जहां 2005 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 35,058 हो चुकी है. इस दौरान 1,249 मरीजों की मौत हुई है जबकि 8,437 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और राज्यों- तमिलनाडु (11,760), गुजरात (11,745) और दिल्ली (10,054) में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में अब तक 694 लोगों की मौत हुई है जबकि दिल्ली में 168 और तमिलनाडु में 81 मौते हुई हैं.

इस बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है. राजस्थान में अब संक्रमण के 5,507 केस हैं, जहां 138 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,236 संक्रमितों के बीच मध्य प्रदेश में 252 जानें जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में 346 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,605 हुई है और अब तक 118 लोगों की मौत हो चुकी है.

बंगाल में भी मृतकों की संख्या 244 तक जा पहुंची है, जहां संक्रमण के 148 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,825 हुई है. दो हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आंध्र प्रदेश (2,474) में भी हैं, जहां मृतक आंकड़ा 50 तक जा पहुंचा है.

पंजाब (1,980), तेलंगाना (1,597), बिहार (1,391), जम्मू-कश्मीर (1,289) और कर्नाटक (1,246) को लेकर देश में इस समय कुल 14 राज्य हैं, जहां संक्रमण के मामले एक हजार के पार हैं जबकि हरियाणा (928), ओडिशा (876) व केरल (630) भी महामारी का फैलाव थम नहीं रहा है.

संक्रमण से अब तक कर्नाटक व पंजाब में 37-37 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 36, जम्मू-कश्मीर में 15, हरियाणा में 14, बिहार में नौ एवं ओडिशा व केरल में चार-चार मौतें हुई हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details