दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 3000 से ज्यादा संक्रमित, 212 को मिली अस्पताल से छुट्टी - तमिलनाडु में कोरोना वायरस

corona havoc in india
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 4, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 9:06 PM IST

20:21 April 04

जम्मू-कश्मीर में छह और संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में आज छह लोगों को संक्रमित पाया गया. इनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं. यह सभी दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन गए थे. सभी पहले से ही क्वारंटाइन में थे, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार इनके संपर्कों की पहचान की जा रही है.

20:10 April 04

मध्य प्रदेश में 15 नए रोगी मिले

मध्य प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रिमितों की संख्या 179 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

20:01 April 04

उप्र से आज आए 60 नए केस

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है. शनिवार को प्रदेश से 60 नए केस सामने आए.

19:44 April 04

देशभर में 2784 सक्रिय केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 525 नए केस सामने आए हैं. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 3072 हो गई है, जिसमें से 2784 सक्रिय केस हैं. ठीक होने वाले, छुट्टी मिलने वाले या विस्थापित लोगों की कुल संख्या 213 है और 75 मौतें हुई हैं. 

19:24 April 04

पश्चिम बंगाल में हैं 49 रोगी

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 11 और कोरोना वायरस से संक्रमण के केस सामने आए, जिसमें राज्य में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 49 हो गई.

19:19 April 04

धारावि में पांच लोग संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित धारावि में आज दो और लोग(एक पुरुष और एक महिला) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है.

19:09 April 04

केरल में 306 संक्रमित

केरल से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 11 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 306 हो गई है, जिसमें से 254 का इलाज चल रहा है और 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. 

18:24 April 04

तमिलनाडु में 485 संक्रमित

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस से संक्रमण के 74 केस आज तमिलनाडु में दर्ज किए गए, जिनमें से 73 मरकज निजामुद्दीन, दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

तमिलनाडु में कुल 485 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 422 केस एक ही स्रोत से हैं, जहां से हमें बड़ी संख्या में केस मिल रहे हैं.

18:14 April 04

जम्मू-कश्मीर में 86 केस सक्रिय

जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है. इसमें से 17 केस आज सामने आए हैं. कुल मामलों में से 86 सक्रिय हैं (जम्मू में 18, कश्मीर में 68). वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

18:04 April 04

कर्नाटक में मिले 16 नए रोगी

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 144 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से चार की मौत हो चुकी है और 11 लोग ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक से आज 16 नए केस आए हैं.

16:33 April 04

राजस्थान में 200 लोग संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले दो और लोगों को भरतपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान से आज 21 केस सामने आए हैं, जिनमें से 10 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 200 हो गई है.

16:23 April 04

17 राज्यों में जमात से जुड़े 1023 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि देशभर के 17 राज्यों में 1023 ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या शामिल होने वालों के संपर्क में आए थे.

15:47 April 04

असम में 24 जमाती संक्रमित

असम स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों में से 812 का टेस्ट किया गया है. इनमें से 24 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 636 के नतीजे नेगेटिव हैं और 152 के नतीजों का इंतजार है. 

15:14 April 04

मोदी ने की तैयारियों की संमीक्षा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता, उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की.

14:35 April 04

उत्तराखंड में एक और संक्रमित

उत्तराखंड में एक और व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है.

14:04 April 04

पंजाब से आए दो नए केस

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस सामने आए हैं. सेक्टर 68, मोहाली और मौली बैदवान गांव में नियंत्रण क्षेत्र बनाए गए हैं. मौली बैदवान गांव के लोगों ने पूरे गांव को आइसोलेट कर लिया है. मोहाली के जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है. 

13:41 April 04

मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहा संक्रमण

मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस के दो नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 163 हो गई है.

13:22 April 04

गौतम बुद्ध नगर में पांच और संक्रमित

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है.

13:16 April 04

हरियाणा में 11 नए रोगी मिले

हरियाणा से कोरोना वायरस के 11 नए केस सामने आए हैं. इनमें से तीन तबलीगी जमात से लौटे थे.

13:01 April 04

पंजाब में पांच और संक्रमित

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है.

12:50 April 04

मध्य प्रदेश में तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं और 158 लोग संक्रमित हैं.  

12:44 April 04

राजस्थान में रोगियों की संख्या 200 के करीब

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जोधपुर में कोरोना वायरस के दो और केस सामने आए हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 198 हो गई है, इसमें 41 तबलीगी जमात(दिल्ली) के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं.

12:29 April 04

तमिलनाडु में दो रोगियों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है.

12:20 April 04

महाराष्ट्र में 500 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए केस सामने आए हैं, इनमें से 28 रोगी मुंबई में हैं, 15 ठाणे जिले में, एक अमरावती में, दो पुणे में और एक पिंपरी-चिंचवड़ में. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है.

12:06 April 04

आंध्र प्रदेश में 16 नए रोगी मिले

आंध्र प्रदेश से पिछले 12 घंटे में 16 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है. नए केस राज्य के कर्नूल जिले से सामने आए हैं.

11:43 April 04

छत्तीसगढ़ में मिला एक नया रोगी

छत्तीसगढ़ में एक जमाती को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या छह हो गई है.

11:24 April 04

दिल्ली में 108 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन 

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मियों क्वारंटाइन कर दिया गया है. वह कोरोना के मरीजों के संपर्क में आए थे.

10:37 April 04

मध्य प्रदेश में 36 वर्षीय रोगी की मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

10:31 April 04

गुजरात में 100 लोग संक्रमित

गुजरात में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है.

10:24 April 04

उत्तर प्रदेश में मिले छह नए रोगी

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है.

09:23 April 04

राजस्थान में अब तक चार की मौत, 191 संक्रमित

राजस्थान के बीकानेर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य से 12 नए केस सामने आए हैं. नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 191 हो गई है. संक्रमितों में से 41 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

09:06 April 04

उत्तर प्रदेश में 200 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए केस सामने आए हैं. नए केस आगरा (25) और हाथरस (चार) जिले से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 203 हो गई है.

06:25 April 04

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना से मृतकों की संख्या शनिवार को 75 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3072 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2784 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जबकि 212 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.

शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों पर मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है.

  • अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं, जिनकी संख्या 19 है. इसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है.
  • वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
  • संक्रमण के कुल मामलों (2,902) में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
  • देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तमिलनाडु में 411 मामले हैं.
  • दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है.
  • आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • कर्नाटक में मामले बढ़कर 128 हो गए हैं. मध्य प्रदेश से अब तक 104, गुजरात से 95 जबकि जम्मू-कश्मीर से 75 मामले सामने आए हैं.
  • पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. पंजाब में 53 और हरियाणा में 49 लोग कोरोना से ग्रस्त हैं.
  • बिहार में 29, असम में 24, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में 10 जबकि गोवा और हिमाचल प्रदेश से छह-छह मामले सामने आए हैं. ओडिशा और पुडुचेरी में पांच-पांच लोग संक्रमित हैं.
  • झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है.

इस बीच, कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की 'सामूहिक शक्ति' को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने 11 मिनट से ज्यादा के वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाए रखने की अपील भी की.

ऐसे संकेत हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से लागू 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा.

Last Updated : Apr 4, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details