नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश चिंतित है. इस वायरस से निबटने के लिए सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. वहीं रेलवे बोर्ड ने संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आपको बता दें कि 31 मार्च को रात 12 बजे तक देश की सभी यात्री ट्रेनें रद कर दी गई हैं.
गौरतलब है कि 31 मार्च को रात 12 बजे तक सभी एक्सप्रेस, मेल, प्रीमियम, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेन रद कर दी गई हैं. रविवार को तड़के चार बजे से पहले शुरुआती स्टेशन से रवाना हुई ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंचती रहेंगी.
पढे़ं : 31 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक