अमरावती : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों के शवों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले का है. यहां कोरोना संक्रमित तीन मरीजों के शवों को अमानवीय तरीके से जेसीबी की मदद से दफनाया गया.
इस खबर को तेलुगु अखबार ईनाडु ने 'बरियल ऑफ कोविड डेथ इन पेना' शीर्षक के तहत प्रकाशित किया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए नेल्लोर के जिला संयुक्त कलेक्टर प्रभाकर रेड्डी ने अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. संयुक्त कलेक्टर ने नेल्लोर आरडीओ को इस मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त किया है.