कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 92.41 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
LIVE : 24 घंटों में 50,357 नए मामले, 577 लोगों की मौत - guidelines for unlock
14:04 November 07
कोरोना की रिकवरी दर
14:02 November 07
1-30,000 मामलों वाले राज्य
1-30,000 मामलों वाले राज्य
14:01 November 07
कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य
कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य
14:01 November 07
30,001- दो लाख मामलों वाले राज्य
30,001- दो लाख मामलों वाले राज्य
14:00 November 07
नए मामलों का आंकड़ा
13:59 November 07
स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा
13:59 November 07
मौतों का आंकड़ा
13:48 November 07
रिकवरी रेट बढ़कर 92.41% हुआ
भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 92.41% हो गया है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
13:47 November 07
केरल के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
13:13 November 07
केरल के राज्यपाल कोरोना संक्रमित
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
09:57 November 07
देशभर में कोरोना के सैंपल टेस्ट से जुड़े आंकड़े
कल(6 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,65,42,304 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,13,209 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
06:25 November 07
मिजोरम में 42 नए कोरोना केस
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,032 है जिसमें 545 सक्रिय मामले, 2,485 डिस्चार्ज हो चुके मामले और दो मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
06:01 November 07
भारत में कोरोना वायरस
नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84,62,081 हो गई है. देश में 5,16,632 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,19,887 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 53,920 मरीज ठीक हुए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के50,357 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 84,62,081 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से577 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,25,562 हो गई है.
बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को संक्रमितों की कुल संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई थी. इसके बाद पांच सितंबर को कोरोना के कुल मामले 40 लाख से अधिक हो गए, जबकि 16 सितंबर को 50लाख का आंकड़ा पीछे छूट गया.
विगत 28 सितंबर को देशभर में कोरोना के मामले 60लाख के आंकड़े को पार कर गए, जबकि 11 अक्टूबर को 70लाख का आंकड़ा पीछे छूट गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ किया जा रहा है.'