तमिलनाडु से आए 669 नए केस
तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 669 नए केस आए और तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7204 हो गई है. संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 5195 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है.
18:09 May 10
तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 669 नए केस आए और तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7204 हो गई है. संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 5195 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है.
18:02 May 10
हिमाचल प्रदेश में 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है. 35 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
17:51 May 10
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी कि राज्य में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 20 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 489 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
17:51 May 10
कर्नाटक से आज कोरोना संक्रमण के 54 नए केस आए हैं. राज्य में कुल 848 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 422 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है. 394 लोगों का इलाज चल रहा है.
17:42 May 10
मुबई के धारावी में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के कारण दो मौतें आज हुईं. कुल 859 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं. 29 लोगों की मौत हुई है. 222 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
17:25 May 10
सीमा सुरक्षा बल के 18 और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सुरक्षा बल के कुल 276 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
15:07 May 10
राजस्थान में 45 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3753 हो गई है. संक्रमण के कारण 107 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 1470 लोगों का इलाज चल रहा है.
15:07 May 10
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 20 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 695 हो गई है. इनमें से 10 लोगों की मौत हुई है और 394 लोगों का इलाज चल रहा है.
14:21 May 10
दक्षिणी मुंबई स्थित बायकुला महिला जेल की एक 54 वर्षीय कैदी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
14:21 May 10
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में राशन वितरण ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षिका का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.
13:13 May 10
कर्नाटक से कोरोना संक्रमण के 53 नए केस आए हैं. इनमें से 31 का अजमेर की यात्रा का इतिहास है और आठ का अहमदाबाद का. राज्य में कुल 847 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 405 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है.
11:52 May 10
एयर इंडिया के पांच पायलटों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं थे. उन्होंने चीन के लिए कारगो उड़ानें भरी थी.
11:20 May 10
दिल्ली में 381 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई. राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 6923 हो गई है. इनमें से 2069 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 4781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण अब तक 73 लोगों की मौत हुई है.
11:12 May 10
महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 786 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 703 लोगों का इलाज चल रहा है. 76 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है.
11:12 May 10
आंध्र प्रदेश से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 नए केस आए. इनमें से 26 लोग गुजरात से लौटे थे और एक कर्नाटक से. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1980 हो गई है.
09:42 May 10
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 33 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3741 हो गई है. संक्रमण के कारण 107 लोगों की मौत हुई है.
09:40 May 10
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3277 नए केस आए और 127 लोगों की मौत हुई.
09:25 May 10
बिहार सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 18 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 629 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि शनिवार को 49 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उनमें से 44 लोग प्रवासी हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों लौटे थे.
07:38 May 10
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 58 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है. इनमें से 281 लोगों का इलाज चल रहा है. 68 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.
07:04 May 10
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 62 हजार से अधिक हो गई वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,109 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 127 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 2,109 हो गई जबकि संक्रमण के 3,277 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62,939 पर पहुंच गई है. मंत्रालय के अनुसार अब भी 41,472 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 19,357 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार और असम समेत कई अन्य जगहों से शनिवार को संक्रमण के नए मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 की जांच बढ़कर प्रतिदिन लगभग 95,000 हो गई है, जबकि 332 सरकारी और 121 निजी प्रयोगशालाओं में अब तक 15 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी हैं.
कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. केरल और पूर्वोत्तर समेत कुछ छोटे राज्यों में संक्रमण के मामले या तो नहीं हैं या इनकी संख्या इकाई में है.
भारत में भी 25 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी बंद के तीसरे चरण में कुछ ढील दी गई है. यह चरण 17 मई तक है.
कहां कितने संक्रमित
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 526 और मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,535 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,228 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 48 लोगों की जान चली गई जिसके बाद राज्य में इससे हुई मौतों की संख्या 779 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर से थे. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए. जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है.
गुजरात में 394 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले 7,797 हो गए तथा इस संक्रमण के 23 और मरीजों की मौत के साथ ही उसके चलते मरने वालों की संख्या 472 हो गयी. अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 280 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,540 हो गई है. साथ ही 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 363 तक पहुंच गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 और मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,542 हो गयी है. दिल्ली सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल के आंकड़ों में भी अंतर नजर आया. कुछ दिनों से राज्य सरकार के आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से कम रहे हैं.
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने कहा कि यह मामले दिल्ली स्थित उसकी एक इकाई में मिले हैं. बल में अब संक्रमण के कुल 231 मामले हैं जिनमें से दो लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 के कारण दूसरी मौत हुई है जबकि वहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
राजस्थान में 129 नए मामले सामने आए तो कर्नाटक में भी संक्रमण के 41 नए मामले मिले हैं.
बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के पांच कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 579 हो गई है.
असम में डेंटल कॉलेज की एक छात्रा संक्रमित मिली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 मामलों के लिए अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की नीति में बदलाव किया है. अब कोरोना वायरस संक्रमण के केवल गंभीर मरीजों की ही अस्पताल से छुट्टी दिए जाने से पहले जांच की जाएगी.
नए बदलावों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों में गंभीर बीमारी विकसित होती है या रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है तो ऐसे मरीजों को अस्पताल द्वारा छुट्टी देने से पहले आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी.
कोविड-19 के हल्के और बहुत हल्के मामलों में लक्षणों के समाप्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दिए जाने से पहले जांच कराए जाने की जरूरत नहीं होगी.
अब तक के नियमों के अनुसार, किसी मरीज को तब छुट्टी दी जाती थी जब 14 दिन पर उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती थी और इसके बाद फिर 24 घंटे के अंतराल में रिपोर्ट निगेटिव आती थी.