नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में 6900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.46 लाख के पार कर गया है. इसी के साथ भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे प्रभावित देश बन गया है. बता दें कि कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मरने वाले लोगों की संख्या भी शामिल है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से लिए गए हैं.
शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1,15,942 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमित लोगों में से 1,14,072 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक इस प्रदेश में कुल 80,229 कोरोना केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2849 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के नजरिए से भारत में कोरोना से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. इस राज्य में 28,694 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेज वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली में कुल कोरोना केस की संख्या 26,334 तक जा पहुंची है, जबकि इनमें से 708 लोगों की मौत भी हो चुकी है.