मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार रात से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आ चुके हैं. इससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जहां 10 मामले सामने आए वहीं सोमवार देर रात आठ मामलों की पुष्टि हुई थी. वहीं दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी है कि मुंबई में कोरोना वायरस के 12 उपचाराधीन मरीज 'ठीक' भी हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 18 नए मरीजों में से छह मुंबई से हैं, चार सांगली जिले के इस्लामपुर से हैं, पुणे के तीन लोग हैं, सतारा से दो मामले हैं और अहमदनगर, कल्याण-डोंबीवली और ठाणे से एक-एक मामले सामने आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से आठ लोगों का पश्चिम एशियाई देशों के दौरे का इतिहास है तथा आठ अन्य अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण अमेरिका से लौटे थे.
अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि दो मरीजों को पहले संक्रमित हो चुके कोविड-19 के दो वाहकों से यह रोग लगा.
मुंबई में फिलहाल 41 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि राज्य में तीन लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
पुणे में 18 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि पिंपरी चिंचवाड़ में 12 लोगों का उपचार हो रहा है.
नवी मुंबई और कल्याण डोंबीवली में पांच-पांच मरीज भर्ती हं जबकि नागपुर, यवतमाल और सांगली में चार-चार मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
ठाणे और अहमदनगर में तीन-तीन मरीज इलाजरत हैं जबकि सतारा में भी दो संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.