दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट गहराया : पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू, दिल्ली में एक संदिग्ध ने की आत्महत्या - Coronavirus

इटली से 8 मार्च को झुंझुनू लौटे एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को गवान दास खेतान हॉस्पिटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. दूसरी ओर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 18, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन पर खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने झुंझुंनू में जिस स्थान पर कोरोना वायरस से संक्रमित तीन रोगी पाए गए हैं, वहां अगले दो दिन तक मरीजों के घर से एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

उन्होंने निर्देश दिए कि विदेशों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे के पास स्थित होटलों में ठहराकर उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जाए. इसके लिए तीन होटल चिन्हित किए गए हैं. जांच में लक्षण सामने आने पर ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने का निर्देश दिया जाए.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे पर उन व्यक्तियों के हाथ पर मुहर लगाई जाए. इसके अलावा उनके घर के बाहर भी इस संबंध में सूचना चस्पा की जाए ताकि आस-पड़ोस के लोग उनसे नहीं मिले और संक्रमण से बचे रह सकें.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के रूप में चयनित कोरोना का कहर झुंझुनू पर शुरुआत से ही कुछ ज्यादा ही रहा है. झुंझुनू के तीन लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा गया. ये लोगी 8 मार्च को इटली से लौटे थे. इसके बाद उन्हें होम आइसोलेटेड किया गया था. बाद में लक्षण पाए जाने पर उनको झुंझुनू के भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यहां लोग झुंझुनू के अस्पताल में 2 दिन से भर्ती थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भयंकर लापरवाही का नमूना है सारा मामला
इसमें बड़ी बात है कि झुंझुनू के जेके मोदी स्कूल के पास के मोहल्ले के निवासी तीनो लोग 8 मार्च को झुंझुनू आए थे, ऐसे में संभवतया झुंझुनू में वे कई जगह घूमे होंगे. ऐसे में झुंझुनू के अन्य लोग भी कोरोना के पॉजिटिव आ सकते हैं.

ये पढ़ेंःभारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव

इटली का टूरिस्ट भी सबसे पहले आया था झुंझुनू

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने वाला पहला शख्स इटली का टूरिस्ट भी दिल्ली से सबसे पहले राजस्थान के झुंझुनू के मंडावा में आया था. राजस्थान में घूमने के बाद जयपुर में जब उसकी जांच करवाई गई, तो वह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद चिकित्सा विभाग की जयपुर और झुंझुनू की टीमों ने पूरे मंडावा क्षेत्र में सर्वे किया. हालांकि उस दौरान कोई भी कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया था.

दूसरी ओर सफदरजंग अस्पताल से कूदकर एक कोरोना के संदिग्ध मरीज ने आत्महत्या कर ली है.

संदिग्ध मरीज ने की आत्महत्या
Last Updated : Mar 18, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details