दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : दिल्ली में एक दिन में 23 नए मामले, महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा मरीज

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Mar 29, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 12:05 AM IST

23:54 March 29

कोलकाता में एक नया मामला 

कोलकाता के हुगली में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. वहीं पश्चिम बंगाल में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. 

22:44 March 29

आगरा-मेरठ में नौ नए मरीज मिले

आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. 17 वर्षीय युवक 18 मार्च को यूके से लौटा है. मलपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं मेरठ में आठ नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पहले पांच लोग संक्रमित मिले थे. इन लोगों के आठ रिश्तेदार भी संक्रमित पाए गए हैं. मेरठ में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 13 हो गई है.

21:55 March 29

आंध्र प्रदेश में दो नए मामले

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. 

21:55 March 29

कोलकाता में कर्नल पॉजिटिव

कोलकाता में सेना के कमांड अस्पताल में एक कर्नल रैंक के डॉक्टर को कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है. 

20:43 March 29

दिल्ली में 23 नए मामले 

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है. 

20:14 March 29

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण

देश में 1000 से ज्यादा संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1024 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है और 96 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

19:46 March 29

कर्नाटक में सात नए मामले 

कर्नाटक में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में मामले बढ़कर 83 हो गए हैं. 

19:45 March 29

महाराष्ट्र में सात नए मामले

महाराष्ट्र में सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है.

19:40 March 29

उत्तराखंड में एक नया मामला 

उत्तराखंड में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. 

18:22 March 29

तेलंगाना में 11 मरीज हुए ठीक

तेलंगाना में 11 मरीज ठीक हो गए हैं. आज इन मरीजों का फिर से टेस्ट हुआ, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

17:56 March 29

केरल में 20 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है. 

17:53 March 29

तमिलनाडु आठ नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. 

17:51 March 29

हरियाणा में दस नए मामले

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़कर 21 हो गए है. गुरुग्राम से अधिकतम 10 मामले सामने आए हैं.

17:51 March 29

पंजाब में चार प्रबंधन समितियों का गठन

पंजाब राज्य सरकार ने कोरोना से निबटने के लिए चार प्रबंधन समितियों का गठन किया है. समितियां स्वास्थ्य क्षेत्र, लॉकडाउन कार्यान्वयन, मीडिया और संचार के साथ-साथ कृषि और खाद्य पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

17:49 March 29

महाराष्ट्र में 34 लोग डिस्चार्ज

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अब तक कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले कुल 34 लोग हैं. मुंबई में 14, पुणे में 15, नागपुर में 1, औरंगाबाद में 1, यवतमाल में 3 लोगों को संबंधित अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या155 है. 

17:49 March 29

गुजरात में पांच मौतें

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 58 मरीज सामने आए हैं और 5 लोगों की इससे मौत हुई है.

15:26 March 29

बिहार में संख्या बढ़कर 11 हुई

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11 हुई, इसमें 5 मामले पटना के हैं, 3 मुंगेर के और 1-1 नालंदा, सिवान और लखीसराय के हैं.

14:55 March 29

उत्तर प्रदेश में चार और संक्रमित 

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. जिले के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में 31 लोग संक्रमित हैं. 

14:36 March 29

स्पाइस जेट का को-पायलट संक्रमित

विमानन कंपनी स्पाइस जेट के एक को-पायलेट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. को-पायलट ने मार्च 2020 में कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भरी थी. 21 मार्च को उन्होंने चेन्नई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, जिसके बाद से वह घर में क्वारंटाइन थे.  

स्पाइस जेट ने बताया कि को-पायलट के संपर्क में आए सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.

14:32 March 29

राजस्थान में एक और संक्रमित, कुल संख्या 56

राजस्थान के झुनझुनु में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह मार्च 18 को फिलीपींस से वापस आया था.

14:13 March 29

गुजरात में ठीक हुआ पहला मरीज

गुजरात में 34 साल के शख्स कोरोना वायरस मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शख्स को 10 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन ने स्वस्थ घोषित करते हुए घर जाने की अनुमति दे दी.

12:20 March 29

महाराष्ट्र में कोरोना से सातवीं मौत

महाराष्ट्र से में कोरोना वायरस से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह सातवीं मौत है. महिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे सांस और रक्तचाप से संबंधित समस्या थी.

11:34 March 29

जम्मू-कश्मीर में पांच और लोग कोरोना से संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में एक मामला बारामूला, दो श्रीनगर और दो मामले बडगाम से सामने आए हैं.

10:50 March 29

पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा ने विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए 10 समूह बनाए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ मिश्रा ने की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गई है.

10:44 March 29

क्वारंटाइन में रहें बाहर से आने वाले लोग : उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले तीन दिनों में देश के अन्य हिस्सों से राज्य में पहुंचे लगभग एक लाख लोगों को क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में एक लाख लोग दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आए हैं.

उन सभी के नाम, पते और फोन नंबर जिला मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराए गए हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश जारी किया कि इन लोगों को संगरोध में रखा जाए और उनके भोजन और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए.

राज्य सरकार ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकतार्ओं और अन्य अर्ध-सरकारी अधिकारियों से उन लोगों के बारे में पूछ रही है जो रिवर्स माइग्रेशन में वापस आ गए हैं और क्वारंटाइन में नहीं रह रहे हैं.

10:33 March 29

गुजरात में तीन और संक्रमित

गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. 

10:30 March 29

क्वारंटाइन में रहेंगे बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूर

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि अन्य राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों को राज्य की सीमा पर बने कैंपों में क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सभी लोग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे. वहां उन्हे भोजन व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. 

10:16 March 29

कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 मार्च की सुबह 10 बजे जो आंकड़े जारी किए इसके मुताबिक 86 लोगों को अस्पताल छुट्टी मिल चुकी है.

10:04 March 29

मध्य प्रदेश में पांच और संक्रमित 

मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है. 

09:57 March 29

राजस्थान में एक और संक्रमित 

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक 53 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या 25 और राज्य में संक्रमितों की 55 हो गई है. 

09:46 March 29

तेलंगाना में 53 संक्रमित

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से 53 लोग संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए कैंप बना रही है और उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह लॉकडाउन का उल्लंघन न करें. 


 

09:40 March 29

महाराष्ट्र में 193 संक्रमित

महाराषट्र से कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है.

09:37 March 29

जम्मू-कश्मीर में एक और व्यक्ति की मौत

रविवार सुबह बारामूला में कोरोना वायरस संक्रमण से 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

09:30 March 29

गुजरात में कोरोना से एक और मौत

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में वायरस के संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 

09:15 March 29

पुणे के पांच और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि पुणे में कोरोना वायरस के पांच मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि पुणे से संक्रमण के 36 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

08:08 March 29

कोरोना संकट के बीच राजस्थान लाए गए 275 भारतीय

ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था जोधपुर पहुंच गया है. उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा. गौरतलब है कि ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में बंद हैं.

07:53 March 29

मध्य प्रदेश में पांच नए मामले, कुल संक्रमित 39

इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में से चार इंदौर के हैं और एक उज्जैन की. उज्जैन में 17 वर्षीय महिला संक्रमित है. मेडिकल कॉलेज ने जानकारी दी कि यह सभी लोग पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

07:42 March 29

यूपी में कोरोना के पांच नए मामले, कुल संख्या 61

उत्तर प्रदेश के मेरठ से कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों का परिवार एक हाल ही में महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आया था. 

07:04 March 29

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1024 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है और 96 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

हालांकि, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ल्डोमीटर के आंकड़े की पुष्टि नहीं की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम 5.45 बजे जो आंकड़े जारी किए इसके मुताबिक संक्रमित लोगों की संख्या 918 है, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले शनिवार को तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 74 साल के शख्स की मौत हो गई है. दो दिन पहले उनकी मौत के बाद नमूने लिए गए थे जिनकी शनिवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग के घातक विषाणु से संक्रमित होने पुष्टि हुई.

राजेंद्र ने बताया कि व्यक्ति हाल में दिल्ली गए थे और उन्हें 20 मार्च से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वह 26 मार्च को अपने घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें यहां के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. मंत्री ने बताया कि उनकी मौत के बाद हमें मालूम हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

रविवार, 29 मार्च को सभी जगहों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 27 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1024 के पार चला गया है. यह आंकड़ा दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (worldometers) ने जारी किए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details