राजस्थान में 222 नए मामले दर्ज
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 222 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,084 पर पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2507 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
21:28 June 05
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 222 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,084 पर पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2507 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
21:27 June 05
मुंबई में 1150 नए मामले, 53 मौतें
मुंबई में 1150 नए मामले सामने आए हैं और 53 मौतें हुईं हैं. मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 45854 तक पहुंच गई है. शहर में मरने वालों का आंकड़ा 1518 हो गया है. यह नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने दी.
21:26 June 05
जम्मू और कश्मीर में 182 नए मामले सामने आए हैं. कश्मीर डिवीजन से 108 और जम्मू डिवीजन से 74 मामले मिले हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 3324 हो गए हैं, जिनमें 2202 सक्रिय मामले शामिल हैं.
21:24 June 05
दिल्ली में आज 1330 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 26334 है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 708 हो गया है. दिल्ली में कुल 15311 सक्रिय मामले हैं. यह जानकारी दिल्ली सरकार ने दी.
20:57 June 05
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हम राज्य में बाहर से आने वाले लोगों का 100 फीसद टेस्ट कर रहे हैं. हमारे अस्पतालों में लगभग 130 मामले हैं.
20:55 June 05
पिछले चार दिनों में गुजरात के पोरबंदर में भारतीय नौसेना के 16 नाविकों को पॉजिटिव पाया गया है. महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. यह जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारी ने दी.
20:12 June 05
पश्चिम बंगाल में आज 427 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 7,303 है. राज्य में 11 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 294 पर पहुंच गया है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
20:05 June 05
उत्तर प्रदेश में कंटेनमेंट जोन या बफर जोन में कोई शॉपिंग मॉल नहीं खोला जाएगा. यदि भविष्य में कोई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है तो उस क्षेत्र में स्थित शॉपिंग मॉल का संचालन तत्काल बंद किया जाएगा.
20:04 June 05
छत्तीसगढ़ में आज 90 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले अब 863 हो गए हैं. इसमें से 231 लोग ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:58 June 05
गुजरात में 510 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,119 हो गई है. मृतकों की कुल संख्या अब 1,190 हो गई है.
19:56 June 05
पंजाब में आज 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 2,461 मामले हो गए हैं. पंजाब में अबतक 46 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
19:39 June 05
महाराष्ट्र में आज कोरोना से 139 मौतें रिकॉर्ड की गई. कोरोना के कारण एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. आज राज्य में 2436 लोगों को पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में कुल मामले अब 80229 हैं, जिनमें 2849 मौतें हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:34 June 05
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1438 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में 12 मौतें भी हुई हैं. तमिलनाडु सरकार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है. आंकड़ों के प्रकाशन में कोई गड़बड़ी नहीं है. डॉ. सी.वी.विजय, राज्य स्वास्थ्य मंत्री
19:33 June 05
मुंबई के धारावी इलाके में आज 20 नए मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1889 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा 71 पर स्थिर है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.
19:30 June 05
केरल में 111 नए मामले दर्ज
केरल में आज में 111 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1697 है, जिनमें से 973 सक्रिय मामले हैं. राज्य में नौ जून से पूजा स्थलों, रेस्तरां, मॉल को खोलने की अनुमति होगी. केंद्र द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों को राज्य में लागू किया जाएगा. यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी.
19:29 June 05
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के अब तक कुल 104 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 62 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में 42 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
19:25 June 05
पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सात और जवान संक्रमित पाए गए हैं. बल में अब कुल 31 सक्रिय मामले हैं. वहीं177 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
19:24 June 05
हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 389 हो गई है, जिनमें 197 सक्रिय मामले है. और 183 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 5 है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:23 June 05
कर्नाटक में कल शाम पांच बजे से आज शाम पांच बजे तक 515 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4835 हो गई है, जिसमें 3088 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य मरने वालों की संख्या 57 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:20 June 05
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 502 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं और 5648 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक कोरोना से 257 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेस के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
15:35 June 05
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक साथ 40 कोरोना मरीज पाए गए हैं. यह सभी मरीज क्वारंटाइन सेंटर में मिले हैं. इसमें से 36 मरीज जिले के कुदुरमाल क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे और दो-दो मरीज जटगा और हरिमंगलम क्वारंटाइन में सेंटर में मिले हैं.
14:55 June 05
उत्तराखंड में कोरोना के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की 1199 हो गई है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 874 है. इस महामारी से अबतक 11 मौतें हुई हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
14:54 June 05
बिहार में 99 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,551 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
14:51 June 05
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 5,355 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अबतक कुल 1,09,462 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 48.27% है. वर्तमान में देश में कुल 1,10,960 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
14:11 June 05
12:16 June 05
स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सहायक कर्मचारियों, रोगियों और उनके संबंधियों के बीच कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए ईएनटी (कान, नाक, गला) डॉक्टरों की सुरक्षित प्रैक्टिस और मरीजों की देखभाल से जुड़े कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.
10:38 June 05
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के लगभग 20 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. DMRC अधिकारियों ने बताया कि 20 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की जांच के बाद उन्हें पॉजिटिव पाया गया.
08:13 June 05
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2.26 लाख से अधिक हुई
पांच जून को पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 273 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामले में गत 24 घंटों में 9851 मामले रिपोर्ट किए गए. महाराष्ट्र में 2933 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दिल्ली में 1359 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 1384 केस रिपोर्ट किए गए.
07:45 June 05
गुजरात में मृतकों की संख्या 1155 तक पहुंची, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18 हजार के पार
07:22 June 05
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 2710 तक पहुंची
06:18 June 05
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से 6363 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2,26,713 तक पहुंच चुका है.
भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. इस राज्य में अब तक 2587 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74,860 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. इस राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 25,872 तक पहुंच गई है, जबकि 208 लोगों की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 23,645 तक पहुंच गया है.
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 368 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ, राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 6876 तक पहुंच गई. इनमें से 3753 मामले सक्रिय हैं.
गुरुवार शाम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 10 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों के आंकड़े 283 तक पहुंच गया.
पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक राज्य में अब तक 72 लोगों की मौत कॉमोरबिडिटी के कारण हुई है.
बता दें कि 1258 पॉजिटिव कोरोना केस के साथ कोलकाता बंगाल में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. कोलकाता में 182 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जबकि 52 की मौत कॉमोरबिडिटी के कारण हुई है.
राजधानी के पड़ोसी जिले हावड़ा में 755 सक्रिय मामले हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हुई है.