मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है. शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 635 थी, तो वहीं रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है. राज्य में कोरोना से 45 मौतें भी हुई हैं.
क्या है महाराष्ट्र में ज्यादा मामलों की वजह
महाराष्ट्र में विदेश जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लोग यहां बड़ी संख्या में विदेश घूमने या व्यावसायिक कारणों से जाते हैं. वहीं यदि मुंबई की बात करें तो यहां बहुत ही सघन आबादी है. यहां जनसंख्या ज्यादा है और जगह काफी कम. इसिलिए संक्रमण तेजी से फैल सकता है. यही नहीं मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती भी है, जहां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.