दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप के साथ भारत आया कोरोना वायरस : राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले कोरोना का कोई भी मामला नहीं था. यह उनके साथ ही भारत में आया है.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Mar 17, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कोरोना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया है.

राजभर ने सोमवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'ट्रंप के दौरे से पहले कोरोना का कोई भी मामला नहीं था. यह उनके साथ ही भारत में आया है. भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का मुद्दा उठा रही है. अगले रविवार तक कोरोना खत्म हो जाएगा.'

राजभर ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर कहा, 'मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधायकों को 100-100 करोड़ का ऑफर दिया है. मंत्री पद का लालच दिया गया है और परिवार को विधायकों से नहीं मिलने दिया जा रहा है. भाजपा ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसकी एक तरफ से घुसो और दूसरी तरफ से साफ होकर निकलो.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : मालदीव में परीक्षण केंद्र स्थापित करेगी भारतीय सेना

राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी परंपरा निभाने की नसीहत देते हुए कहा, 'सरकार सभी को गोमूत्र क्यों नहीं पिला रही है. लोगों को नेता मना कर रहे थे कि मीट न खाएं और नेता खुद कमरों में बैठकर दारू-मुर्गा उड़ा रहे थे. आज भारत का रुपया गिर रहा है. प्रधानमंत्री ने रेलवे, बैंक सब बेच दिया.

Last Updated : Mar 17, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details