नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की. इसके बाद दिल्ली पुलिसव्यक्तिसे पूछताछ कर रही है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कपिल गुर्जर के रूप में हुई है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. कपिल के परिजनों ने ईटीवी भारत से बातचीत में घटना पर हैरानी जताई है.
उसके परिजनों ने कहा कि वह कट्टरपंथी नहीं है, बल्कि एक सामान्य लड़का है और वह वहां प्रदर्शन के चलते सड़क बंद रहने को लेकर ज्यादा चलने से परेशान था.
कपिल के पिता ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक कपिल घर में था. उन्हें जानकारी नहीं है कि कपिल वहां कैसे पहुंचा.
परिजनों ने बताया कि कपिल दूध का व्यापार किया करता था. 23 वर्षीय कपिल पढ़ाई भी कर रहा है.
कपिल के बड़े भाई सचिन ने बताया कि कपिल धार्मिक स्वभाव का है. हर साल वह कावड़ लेने भी जाता है. उसका किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
कपिल के चाचा फतेह सिंह ने कहा, सामान्य दिनों में बदरपुर डेयरी पहुंचने में दो घंटे लगता है. उसे 10 किलोमीटर सफर करना पड़ता था, लेकिन प्रदर्शन के चलते उसे 35 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और वह एक बजे रात को घर पहुंचता था.