मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 10 डीसीपी के स्थानांतरण के गृह विभाग के आदेश को वापस ले लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद कुछ घंटे बाद मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक बांद्रा में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई.
मुंबई पुलिस के 10 डीएसपी के स्थानांतरण के गृह विभाग के आदेश को राज्य सरकार द्वारा रद्द करने के बाद हुई यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार में शिवसेना और एनसीपी के बीच समन्वय की कमी है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डीसीपी के स्थानांतरण के आदेश गुरुवार को जारी किए गए थे. लेकिन रविवार को जारी नए आदेश के मुताबिक स्थानांतरण रद्द कर दिए गए और डीसीपी से कहा गया कि वे अपनी वर्तमान पदस्थापना पर बने रहें.