मुंबई : जेएनयू में हुए हमले के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर अब भी विवाद जारी है. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में उस लड़की पर एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसने इस पोस्टर को लहराया था. उसका नाम महक है. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग हुई.
गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार को एक प्रदर्शनकारी ने एक पोस्टर ले रखा था, जिस पर लिखा था 'फ्री कश्मीर'.
इस घटना के संबंध में महाराष्ट्र पुलिस ने महक नाम की लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. महक पर 'फ्री कश्मीर' के नारे के साथ एक पोस्टर के उपयोग का आरोप है. जेएनयू हिंसा के विरोध में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान महक को 'फ्री कश्मीर' लिखा पोस्टर पकड़े हुए देखा गया था.
पोस्टर के फोटो को ट्वीट के साथ टैग कर फडणवीस ने पूछा कि वास्तव में विरोध किसलिए था और क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस 'भारत विरोधी अभियान' को सहन करेंगे.
उन्होंने लिखा, 'विरोध वास्तव में किसलिए है? 'फ्री कश्मीर' के नारे क्यों लग रहे हैं ? हम ऐसे अलगाववादी तत्वों को मुंबई में कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? आजादी गैंग मुख्यमंत्री कार्यालय से दो किलोमीटर दूर 'फ्री कश्मीर' के नारे लगा रहा है? उद्धवजी क्या आप अपनी नाक के नीचे कश्मीर को आजाद कराने के इस भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त करेंगे?'
इसे भी पढ़ें- जेएनयू हिंसा को लेकर अहमदाबाद में भिड़े ABVP व NSUI कार्यकर्ता, कई घायल