दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन के विवादित बोल- भगवा कपड़े वाले लूटते हैं इज्जत, BJP ने की शिकायत - भगवा कपड़े वाले लूटते हैं इज्जत

झारखंड विधानसभा के लिए आखिरी चरण का मतदतान 20 दिसंबर को होना है. प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक चुनावी सभा को संबोधित करने पाकुड़ पहुंचे थे. अपने संबोधन करने के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे वह विवादों में फंस गए हैं. जानें उन्होंने ऐसा क्या कह दिया...

statement of hemant soren
हेमंत सोरेन का विवादित बयान

By

Published : Dec 19, 2019, 4:53 PM IST

रांची/पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं. इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है.

हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, 'उत्तर प्रदेश में एक बलात्कारी अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि पीड़िता जेल में है '

सुनें, हेमंत सोरेन का विवादित बयान.

सोरेन ने कहा, 'इन दिनों महिलाएं जलाईं जा रही हैं. मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) जी यहां (संथाल परगना) घूम रहे हैं.'

पाकुड़ रैली के दौरान सोरेन द्वारा दिए गए भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौंपी है.

इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं, 'ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहन कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.'

सोरेन ने लोगों ने कहा, 'क्या आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहते हैं. '

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, दिए विवादित बयान

जेएमएम नेता ने 20 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेएमम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को वोट देने की अपील की.

सोरेन के भाषण के बाद भाजपा ने रांची में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा से भरी टिप्पणी करने के लिए जेएमएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details