भिंड: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भिंड में एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमान कम गैर मुसलमान ज्यादा जासूसी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने बजरंग दल और बीजेपी पर आईएसआई से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है. इसका भाजपा ने जमकर पलटवार किया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने अर्थव्यवस्था और अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, नौकरियां नहीं हैं, अपना घाटा पूर्ति करने के लिए आरबीआई है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार को बाकी सब चीजें छोड़कर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि तीन लाख गाड़ियां बिक नहीं रहीं, 35 लाख बाइक और मोपेड नहीं बिक पा रहे. 10 लाख लोग केवल मोबाइल इंटस्ट्री में बेरोजगार हो रहे हैं. दिग्वजिय सिंह का दावा है कि 50 लाख लोग नोटबंदी से बेरोजगार हुए हैं.
दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि वो सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं. देश उनको गंभीरता से नहीं लेता. पार्टी ने कहा कि वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.
पढ़ें:दिग्विजय का तंज- बोले, गिर रही देश की अर्थव्यवस्था और पीएम कर रहे फिट इंडिया की बात
वहीं शिवराज सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान कांग्रेस नेताओं के नाम लेकर कहता है कि राहुल गांधी ने ये कहा है. शिवराज ने कहा कि पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता ऐसे बयान देते रहते हैं.