जयपुरः राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शून्यकाल के दौरान जनसंख्या विस्फोट का मुद्दा उठाया. दिलावर ने जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस कानून का पालना नहीं करने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देना बंद कर दिया जाना चाहिए और वोट का अधिकार भी छीन लेना चाहिये.
भाजपा विधायक ने विवादित बयान देने के बाद भी अपनी बात को जारी रखा और कहा कि कुछ लोग धार्मिक पुस्तक की आड़ में जनसंख्या बढ़ा रहे हैं और देश की सत्ता हथियाने का षड्यंत्र कर रहे हैं.
उन्होंने ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने की मांग उठाई.
दिलावर ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके साथ ही कृषि भूमि कम होने, खाद्यान संकट पैदा होने और पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ने जैसे परिणाम भी सामने आ रहे हैं.