दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए किसने डिजाइन किया था संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

ये तो सब जानते हैं कि भारत का संविधान डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने लिखा था, लेकिन ये कोई नहीं जानता की उसकी डिजाइनिंग किसने की थी. इंदौर के मशहूर कलाकार दीनानाथ भार्गव ने संविधान के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ भी उन्होंने ही बनाया था. यहां तक की वे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे.

अशोक स्तंभ अशोक स्तंभ
अशोक स्तंभ

By

Published : Nov 26, 2020, 10:10 PM IST

भोपाल :किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए उसका संविधान सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 नवंबर, 1949 यानी आज के दिन ही संविधान को अपना लिया गया था. हालांकि, इसे लागू 26 जनवरी 1950 से किया गया था. संविधान के निर्माण में कई लोगों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. भारत के संविधान के निर्माण में इंदौर के एक शख्स का भी महत्वपूर्ण योगदान है.

संविधान के प्रथम पृष्ठ के निर्माता हैं दीनानाथ भार्गव

संविधान के निर्माण के दौरान ही संविधान के प्रथम पृष्ठ का भी निर्माण किया गया, जिसे अशोक स्तंभ का रूप दिया गया है. संविधान के प्रथम पृष्ठ पर बनाए गए अशोक स्तंभ की मुख्य चित्रकार की भूमिका इंदौर के दीनानाथ भार्गव ने निभाई थी. दीनानाथ भार्गव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संविधान का यह प्रथम पृष्ठ तैयार किया था. तैयार की गई इस चित्रकारी को गोल्डन स्याही से बनाया गया था. संविधान के निर्माण की जिम्मेदारी शांतिनिकेतन को दी गई थी. शांतिनिकेतन के कला गुरु नंदलाल बोस ने इसे बनाने की जिम्मेदारी दीनानाथ भार्गव को सौंपी थी.

संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ

प्रथम पृष्ठ तैयार करने से कई बार जू में जाकर देखा था शेरों को

दीनानाथ भार्गव की पत्नी का कहना है कि जब प्रथम पृष्ठ की चित्रकारी को तैयार किया जाना था, उससे पहले भार्गव ने शेर की बनावट को समझने के लिए कई बार कोलकाता जू जाकर शेर को देखा था. जिससे पेंटिंग के दौरान किसी भी तरह की कमी ना रहे. दीनानाथ भार्गव ने जब पहली पेंटिंग को तैयार किया था और उसे दिल्ली भेजा था, लेकिन मुख्य पृष्ठ की कलाकृति पर ब्रश गिर जाने के कारण उसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद दीनानाथ भार्गव ने एक बार फिर प्रथम पृष्ठ को तैयार किया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पृष्ठ की कलाकृति आज भी है परिवार के पास

दीनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के लिए जो कलाकृति तैयार की थी, उसका पहला मॉडल आज भी परिवार के पास है. उनकी पत्नी और परिवार ने इसे सहेज कर रखा है. बताया जाता है कि दीनानाथ भार्गव ने प्रथम पृष्ठ के साथ-साथ संविधान के करीब 40 पृष्ठों की चित्रकारी भी की है.

कलाकार दीनानाथ भार्गव का सम्मान पत्र

इंदिरा गांधी के कपड़ों को भी किया है डिजाइन

दीनानाथ भार्गव की पत्नी बताती हैं कि कुछ सालों पहले ही दीनानाथ भार्गव का निधन हुआ है, उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि वे एक कुशल कलाकार थे. चित्रकारी और कलाकृति में माहिर दीनानाथ भार्गव उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे. इंदिरा गांधी उनकी कला और डिजाइन के चलते उनसे काफी प्रभावित थीं.

कलाकार दीनानाथ भार्गव

पढ़ेंं - संविधान दिवस पर पीएम मोदी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत

बेटे और बहू का कहना उनके योगदान को जाने देश

दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभाव भार्गव अपने बेटे और बहू के साथ इंदौर में रहती हैं. बेटे सौमित्र और बहू सापेक्षी का कहना है कि बहुत कम लोग ही दीनानाथ भार्गव को जानते हैं. लोग नहीं जानते कि दीनानाथ भार्गव ने संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया था. आज जरूरत है कि उनके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचे. शासन से वे लोग कई बार कला केंद्र या किसी मुख्य सड़क को दीनानाथ भार्गव का नाम देने की मांग कर चुके हैं, ताकि समाज में उनका नाम बना रहे.

संविधान निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भी इंदौर के पास महू में जन्मे थे. वहीं इंदौर के नाम ये एक और बड़ी उपलब्धि है कि यहां एक ऐसी शख्सियत भी है जिसका संविधान निर्माण में अहम योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details