दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग ने दायर की अवमानना की याचिका - राज्य चुनाव आयोग

राज्य चुनाव आयोग (SEC) द्वारा उच्च न्यायलय में आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक अवमानना याचिका दायर की गई है. याचिका में राज्य सरकार को चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

उच्च न्यायलय
उच्च न्यायलय

By

Published : Dec 18, 2020, 10:50 PM IST

अमरावती :राज्य चुनाव आयोग (SEC) द्वारा उच्च न्यायलय में आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक अवमानना याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव के आयोजन के लिए राज्य सरकार को न्यायलय द्वारा सहयोग करने के आदेश के बावजूद राज्य सरकार आयोग का सहयोग नहीं कर रही है.

दरअसल, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसका जवाब सरकार द्वारा अभी तक नहीं दिया गया. इस पर राज्य के मुख्य सचिव की शिकायत की गई है.

याचिका में राज्य चुनाव ने उच्च न्यायालय से राज्य सरकार को चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देश देने को कहा है.

पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लगी, हटेंगे प्रदर्शनकारी?

इससे पहले पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव गोपालकृष्ण द्विवेदी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया था कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग के बीच जारी मतभेद को लेकर चुनावी प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details