दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरोहा में पशुओं से भरा कंटेनर पलटा, 6 लोगों समेत 13 पशुओं की मौत

सोमवार सुबह अमरोहा जनपद के नेशनल हाइवे- 9 पर पशुओं से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 6 लोगों समेत 13 पशुओं की मौत हो गई.

Amroha
कंटेनर पलटा

By

Published : Jan 4, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 1:22 PM IST

अमरोहाःउत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 के ग्राम मोहम्मदाबाद में दर्दनाक घटना सामने आई है.पशुओं से भरा अनियंत्रित कंटेनर पलटने से 6 युवकों व 13 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

कहा जा रहा है कि कंटेनर का टायर अचानक फट गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत बचाव कार्य में जुट गए. हादसे के बाद से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया.

अनियंत्रित होकर पलटा पशुओं से भरा कंटेनर
वीडियो

जयपुर से आ रहे थे व्यापारी

पीड़ित व्यापारी असलम ने बताया कि वे सभी जयपुर से भैंस लेकर आ रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. वहीं दूसरे व्यापारी जियारुद्दीन ने बताया कि वे 20 लोगों के साथ जयपुर से एक कंटेनर में 30 भैंस लेकर आ रहे थे. अचनाक कंटेनर का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. साथ में 13 भैंसे भी मर गई.

Last Updated : Jan 4, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details