दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुलभूषण जाधव को आज से कांसुलर एक्सेस, PAK के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी - kulbhushan jadav gets consular access

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कांसुलर एक्सेस देगा. पाक विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव केस में सशर्त काउंसलर एक्सेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. जानें पूरा मामला

कुलभूषण जाधव ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:15 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को आज यानि सोमवार से कांसुलर एक्सेस दिया जाएगा.विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ये जानकारी दी.

मोहम्मद फैसल ने कहा कि कांसुलर वियना कन्वेंशन के साथ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के आदेश के बाद कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान कांसलर एक्सेस (कानूनी सहायता) के लिए पहले ही तैयार हो गया था. लेकिन पाक ने एक शर्त रखी थी.

हालांकि, भारत ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव केस में सशर्त काउंसलर एक्सेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया था .

पढ़ें- कुलभूषण को सशर्त काउंसलर एक्सेस PAK की चाल: पूर्व राजदूत

काउंसलर एक्सेस सहायता के दौरान पाकिस्तान ने कमरे में वीडियोग्राफी और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी का शर्त रखी थी.

गौरतलब है कि रिटायर्ड इंडियन नेवी ऑफिसर पर पाकिस्तान ने जासूसी का आरोप लगाया था, जबकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था.

भारत ने कहा था कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ईरान में कुलभूषण के व्यापारिक हित थे, उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details