इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान सरकार की सहयोगी पार्टी पीएमएल-क्यू ने यहां एक हिंदू मंदिर के निर्माण का विरोध किया है. इसके बाद मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि इमरान सरकार में शामिल पार्टी पीएमएल-क्यू ने इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर के निर्माण का विरोध करते हुए अपने गठबंधन सहयोगी दल से इस परियोजना को रद्द करने को कहा है. पीएमएल-क्यू का कहना है कि यह 'इस्लाम की भावना के खिलाफ' है.
पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर किया है.
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही ने कहा, 'पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था. उसकी राजधानी में नए हिंदू मंदिर का निर्माण न केवल इस्लाम की भावना के खिलाफ है, बल्कि यह रियासत-ए-मदीना का भी एक अपमान है.
उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी हालांकि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का समर्थन करती है. जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था, तब मंदिरों की मरम्मत की गई. मैंने कटास राज मंदिर की भी मरम्मत कराई.'