नई दिल्ली :केंद्र की मोदी सरकार ने रविवार को बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत करीब 2,921 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया गया है. वहीं सरकार ने यह भी जानकारी दी कि महत्वाकांक्षी भारतमाला परियाेजना के अंतर्गत लगभग ₹5.35 लाख करोड़ की लागत से 34,800 किमी. राजमार्ग बनाने का लक्ष्य है.
भारतमाला परियोजना : 2,921 किमी. सड़कों का हुआ निर्माण - मोदी सरकार
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि अगस्त 2020 तक 12,413 किमी. के लिए 322 सड़क परियाेजनाओं के ठेके भारतमाला परियोजना के तहत दिए गए हैं. परियोजना के तहत 2,921 किमी. राजमार्ग का निर्माण किया गया है.
![भारतमाला परियोजना : 2,921 किमी. सड़कों का हुआ निर्माण construction-under-bharatmala-project](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9139092-thumbnail-3x2-bharatmala.jpg)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि अगस्त 2020 तक 12,413 किमी. के लिए 322 सड़क परियाेजनाओं के ठेके भारतमाला परियोजना के तहत दिए गए हैं. परियोजना के तहत 2,921 किमी. राजमार्ग का निर्माण किया गया है.
बता दें, भारतमाला परियोजना राजमार्ग क्षेत्रों के लिए सड़क निर्माण का एक प्रमुख कार्यक्रम है. जो मुख्य आर्थिक गलियारों, आंतरिक गलियारों और प्रमुख मार्गों, राष्ट्रीय गलियारों में दक्षता सुधार, सीमा और अंतरराष्ट्रीय संपर्क सड़कें, तटीय और पोर्ट कनेक्टिविटी सड़कें बनाने तथा ग्रीन-फील्ड (हरित) एक्सप्रेसवे के विकास जैसी प्रभावी योजनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं को पूरा करके देशभर में माल और यात्री गतिविधियों की दक्षता को अनुकूलित करने पर केंद्रित है.