श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के नए विकास से वंचित कुपवाड़ा जिले में जल्द ही एक बायोटेक्नोलॉजी पार्क तैयार होने वाला है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं की पेशकश करेगा.
पार्क का उद्देश्य इनोवेशन और ज्ञान आधारित जैव-व्यवसाय का निर्माण करने के लिए घाटी में उभरते स्टार्टअप्स की मदद करना है.
बायोटेक्नोलॉजी पार्क वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSRI) -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (IIIM) द्वारा संचालित किया जाएगा और क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में संरक्षक संस्थान के रूप में कार्य करेगा.
निर्माण कार्य राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) द्वारा किया जा रहा है. परियोजना के साइट इंजीनियर मोहम्मद यूनिस ने बताया कि 33.1 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य के जुलाई 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है.
यूनिस ने कहा कि भवन 28 प्रयोगशालाओं, बैठक और सम्मेलन कक्ष, मीडिया केंद्रों के अलावा अन्य चीजों के लिए तैयार होगा..