दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉब लिंचिंग के नाम पर हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है : मोहन भागवत - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मॉब लिंचिंग और हिंदू धर्म को एक-दूसरे से जोड़े जाने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इसे गहरी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि देश के हालातों को देखते हुए प्रचारकों को सतर्क रहने की जरूरत है. जानें क्या कुछ कहा भागवत ने....

मोहन भागवत

By

Published : Jul 28, 2019, 2:25 PM IST

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग को हिंदू धर्म से जोड़ने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में आजकल भीड़-हिंसा के नाम पर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है.

भागवत ने वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित संघ की अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति की द्विदिवसीय बैठक की शुरुआत करते हुए कहा, ' देश भर में हिन्दू धर्म एवं संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है. कहीं भीड़-हिंसा के नाम पर सियासत करके समाज में घृणा फैलाने का काम हो रहा है तो कहीं गाय के नाम पर. कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन भी कराया जा रहा है. देश में आज जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सभी प्रचारकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.'

सर संघचालक ने कहा, 'हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए भिन्न-भिन्न मत-पंथों और उपासना पद्धतियों के लोग साथ बैठें और समाज में जाति एवं वर्गों के बीच पनप रहे भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास करें. जब ऐसा होगा तो निश्चित रूप से सामाजिक स्तर पर कई समस्याएं हल हो जाएंगी.'

इस बैठक में भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और मेघालय समेत सभी राज्यों के प्रतिनिधि एवं संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

पढ़ें-जम्मू एवं कश्मीर : टेरर फंडिंग मामले में NIA ने चार जगहों पर छापे मारे

संघ के सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट बिंदुवार रखी.

संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, दतात्रेय होसबोले और भैया जी जोशी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details