लखनऊ: आजादी के आंदोलन की चर्चा हो और लखनऊ का जिक्र ना हो, ऐसा संमव नहीं है. लखनऊ के अमीनाबाद स्थित अमीरुद्दौला झंडेवाला पार्क में पहली बार राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया था. यही वह शहर है जहां जवाहर लाल नेहरू की मुलाकात महात्मा गांधी से हुई थी और फिर उनके बीच ऐसी जोड़ी जमी, जिसकी मिसाल दी जाती है. जिसने देश के इतिहास को बदल दिया.
1928 में इसी पार्क में तिरंगा लहराया गया था. मोतीलाल नेहरू और गोविंद वल्लभ भाई पटेल उस सभा में मौजूद थे. 1935 में इसी पार्क में गांधी कांग्रेस की शताब्दी मनाने आए थे. इस पार्क के ठीक पीछे गंगा प्रसाद वर्मा स्मारक भवन है. गांधी से प्रेरित होकर गंगा प्रसाद वर्मा ने तीन बीघा जमीन उस समय 15 हजार रु में खरीदी थी.