नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ सभी राजनतीक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने भी जनता के मुद्दों का हवाला देते हुए पूरे बल के साथ भाजपा की सरकार को बाहर करने का दावा किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आने वाले चुनावों का स्वागत करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी तन-मन और बल से पूरी तरह तैयार है. हम हमेशा की तरह उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे जिन से ध्यान हटाने का प्रयास सरकार करती आई है. चाहे किसानों का मुद्दा हो, बेरोजगार-नौजवानों का, महिला सुरक्षा का या बंद पड़े उद्योगों का मुद्दा हो, हम जनता के सभी मुद्दे इन चुनावों में जरूर उठाएंगे.'
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होनें ये भी कहा कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की बात करने वाली सरकार महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ झारखंड के चुनाव नहीं करवा पाई. पवन खेड़ा ने कहा जिस समय चुनावों की तारीखों की घोषणा हो रही थी उस समय दिल्ली यूपी के बॉर्डर पर हजारों किसान बकाया राशि के लिए धरने पर बैठे थे. मोदी जी प्रश्नों से डरते हैं इसलिए ना वो इन किसानों को दिल्ली में आने दे रहे हैं ना ही बेरोजगार नौजवानों को जवाब दे रहे हैं.