नई दिल्ली :कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन करने को लेकर आज कांग्रेस और एनसीपी की सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी हो गई है.उन्होंने कहा कि गठबंधन करने के लिए शिवसेना से बात की जाएगी, इसके लिए हम लोग कल मुंबई जाएंगे.
बकौल चव्हाण, शिवसेना से बातचीत पूरी होने के बाद ही कांग्रेस-एनसीपी कोई घोषणा करेगी.
इससे पहले कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर आम तौर पर सहमति प्रदान कर दी. माना जा रहा है कि शुक्रवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस-राकांपा की बैठक के बारे में जानकारी दी गई है और शुक्रवार तक कोई फैसला होने की उम्मीद है.
सूत्रों के हवाले से सीडब्ल्यूसी में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर आम सहमति बन गई है.