दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : अजमेर में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

राजस्थान के अजमेर में शहीद स्मारक पर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित 'शहीदों को सलाम' दिवस कार्यक्रम में दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक कार्यकर्ता को ज्यादा चोट आई है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 26, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले स्थित क्लॉक टावर के समीप शहीद स्मारक पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित शहीदों को सलाम दिवस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इससे कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में हुई घटना के बाद दोनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से बाहर भेज दिया गया.

घटनास्थल का वीडियो

शहीदों को श्रद्धांजली देने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच स्मारक पर पहले जाने और फोटो खिंचाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई, फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर एक घंटे तक मौन रहना था. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता आकर स्मारक के भीतर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को मौके पर खड़ा किया गया था. इस दौरान स्मारक के भीतर प्रवेश करने को लेकर दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच आपस में मारपीट हो गई. जिसमें 1 कार्यकर्ता को काफी चोट आई है. मामला बिगड़ता देख मौके पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दोनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से बाहर भेज दिया.

पढ़ें -दुष्कर्म पीड़िता के बयान के कारण आरोपी को मिली उच्च न्यायालय में जमानत

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि दोनों कार्यकर्ता शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी नहीं हैं और ना ही किसी अग्रिम संगठन में पदाधिकारी हैं. दोनों के बीच का आपसी विवाद कार्यक्रम में मारपीट के रूप में बदल गया. दोनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता शमशुद्दीन ने सोना धनवानी को भीतर जाने से रोका था. इस दौरान दोनों आपस में भिड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details