नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 24 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लगभग 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपकर उनसे कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह करेगा.
इस संबंध में कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि भारत के लाखों किसान सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों का ठंड के मौसम में विरोध कर रहे हैं.