भोपाल : मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. इस सब के बीच कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जो कांग्रेस विधायक हैं उनको भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन वह हमारे साथ हैं. उन्होंने यह तक कहा कि भाजपा के विधायक भी उनके संपर्क में हैं.
मंगलवार को देर रात भोपाल से भाजपा विधायक दिल्ली पहुंचे. सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों को जयपुर भेज सकती है.
बता दें कि कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं .
कांग्रेस छोड़ने वाले 49 वर्षीय सिंधिया केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं . उनकी दादी दिवंगत विजय राजे सिंधिया इसी पार्टी में थीं. ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.