नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश को तीन राज्यों में बांटने का प्रस्ताव रखा है.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अपने चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के तीन भाग करने संबंधी प्रस्ताव शामिल किया है.
सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव के तहत कांग्रेस पश्चिमांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड का निर्माण करेगी. ये तीन अलग-अलग राज्य होंगे.