दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP को तीन भाग में बांटेगी कांग्रेस, प्रस्ताव घोषणा पत्र में शामिल: सूत्र - election 2019

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यूपी को तीन राज्यों में बांटने का प्रस्ताव रखा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 13, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश को तीन राज्यों में बांटने का प्रस्ताव रखा है.

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अपने चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के तीन भाग करने संबंधी प्रस्ताव शामिल किया है.

सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव के तहत कांग्रेस पश्चिमांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड का निर्माण करेगी. ये तीन अलग-अलग राज्य होंगे.

हालांकि, उत्तर प्रदेश के तीन भाग किए जाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी आबादी के आधार पर उत्तर प्रदेश के चार भाग करने की बात छेड़ चुके हैं. रमेश संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की पूर्ववर्ती सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है.

इससे पहले साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड अलग राज्य बना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details