दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. हरियाणा कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है. 30 सितंबर को कांग्रेस पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक होगी. जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी.
कांग्रेस प्रदेश कुमारी सैलजा ने बताया कि चुनाव प्रचार और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. सभी नेताओं ने कई सुझाव दिए. इस बीच ये भी बात रखी गई की कांग्रेस के सभी 17 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया जाए. कुमारी सैलजा ने कहा कि 2014 में कांग्रेस के जिन 17 विधायकों ने कड़ी मेहनत कर सीट जीती वो सभी टिकट के हकदार हैं और इन सभी के नामों को जल्द ही हरी झंडी मिल जाएगी.
30 सितंबर को कांग्रेस पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक
कुमारी सैलजा ने कहा कि 28 और 29 सितंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा. फिर उन नामों को कांग्रेस पार्लिमेंट बोर्ड को भेजा जाएगा. कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 30 सितंबर को होगी. जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.