दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवराज पर कांग्रेस का हमला, कहा - जब नौकरियां ही नहीं तो आरक्षण किसमें देंगे ? - job quota for madhya pradesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की सरकारी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित किए जाने की घोषणा और बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और भाजपा दोनों से सवाल किया है कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो फिर आरक्षण किस चीज में दिया जाएगा.

शिवराज पर कांग्रेस का हमला
शिवराज पर कांग्रेस का हमला

By

Published : Aug 20, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया है कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यह बताएं कि नौकरियों में आरक्षण से देश को क्या मिलने वाला है? जब आपके पास नौकरियां हैं ही नहीं, तो आरक्षण किस चीज़ में देंगे? '

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सिंघवी ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा से सवाल भी किए. उन्होंने यह सवाल भी किया, 'भाजपा और सरकार हमें यह बताए कि नौकरियां कहां से आएंगी, रोजगार कहां से आएगा?'

गौरतलब है कि चौहान ने गत 18 अगस्त को कहा था कि ‘मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरियां अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी. इसके लिए आवश्यक क़ानूनी प्रावधान किया जा रहा है. प्रदेश के संसाधनों पर प्रदेश के बच्चों का पहला अधिकार है.'

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब मूल निवासियों को ही मिलेंगी सरकारी नौकरियां

वेतनभागी वर्ग से जुड़े लोगों की नौकरियां जाने के दावे वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिंघवी ने कहा, 'वेतनभोगी वर्ग जो अपनी आय पर निर्भर होता है, उसकी नौकरियों में जबरदस्त गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल तक लगभग 1.45 करोड़ वेतनभोगी लोगों ने रोजगार गंवा दिए थे. वो आंकड़ा अब 1.9 करोड़ हो गया है.' कांग्रेस नेता ने सवाल किया, 'माननीय प्रधानमंत्री जी रोजगार के बारे में क्यों नहीं बोलते?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details