दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस स्थापना दिवस : देशभर में पार्टी करेगी 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' मार्च - Cong to take out marches across country

कांग्रेस अपने 135वें स्थापना दिवस पर देशभर में संविधान बचाओ-भारत बचाओ रैली निकालेगी. वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 28, 2019, 10:51 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर आज देशभर में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' रैली निकालेगी. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी गुवाहाटी में इस मार्च की अगुआई करेंगे. बता दें, कांग्रेस का आज 135वां स्थापना दिवस भी है.

वहीं इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह एआईसीसी मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

पार्टी मार्च के दौरान राहुल गांधी असम के गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), और अन्य मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेंगे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस समिति (UPPCC) की बैठक में लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि राज्यों की राजधानियों में ध्वजारोहण के अलावा, प्रदेश कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष 'संविधान बचाओ-भारत बचाओ' का संदेश देते हुए फ्लैग मार्च करेंगे.

पढ़े- कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश के बीच, सरकार ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 'एनपीआर' को अपडेट करने की घोषणा की है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस-भाजपा अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए एनआरसी के बाद एनपीआर ला रही है.

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस हर उस हाल में आवाज उठाएगी, जब बेरोजगारी और आर्थिक संकट की स्थिति के बीच देश को उसकी प्रगति के रास्ते से हटाने के लिए संविधान को चुनौती दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details