नई दिल्ली: कांग्रेस कल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस पत्र में भारत के कई ज्वलित मुद्दों को उठा सकती है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अपने पत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के साथ-साथ देश की हालिया अर्थव्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करेगी.
सभी मुद्दों का मिश्रण होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
इस संबंध में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक से बातचीत की. इस दौरान पाठक ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी मुद्दों का मिश्रण होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन मुद्दों को उजागर करना चाहती है, वे सभी इसमें शामिल होंगे.
मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र के जरिए वर्तमान सरकार की आलोचना जरूर करेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर भी काफी जोर दिया जाएगा.'