दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा - येदियुरप्पा देश में ऑपरेशन कमल के जनक

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया शनिवार को प्रदेश की बीएस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है.

BS Yeddyurappa
बीएस येदियुरप्पा

By

Published : Sep 26, 2020, 9:49 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया शनिवार को प्रदेश की बीएस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है. सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में शासन के लिए आपको कभी जनादेश मिला ही नहीं. आपको पर्याप्त वोट नहीं मिले थे, लेकिन फिर आप 'ऑपरेशन कमल' ले आए.

येदियुरप्पा देश में ऑपरेशन कमल के जनक

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा देश में ऑपरेशन कमल के जनक हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, विपक्ष भाजपा पर अन्य दलों के विधायकों को प्रलोभन देने का जब भी आरोप लगाता है, तो इसे ऑपरेशन कमल का नाम देता है.

सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार 2019 में आई बाढ़ के प्रभावितों को राहत देने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से 35,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी थी, लेकिन उसे केवल 1,662 करोड़ रुपये मिले. राहत और पुनर्वास कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details