दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ' अभियान के तहत राजभवनों के सामने धरना देगी कांग्रेस - महासचिव केसी वेणुगोपाल

राजस्थान की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के 'संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों' के खिलाफ वह 27 जुलाई को सभी प्रदेशों के राजभवनों के सामने धरना देगी.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के 'संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों' के खिलाफ वह 27 जुलाई को सभी प्रदेशों के राजभवनों के सामने धरना देगी.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में यह भी बताया कि कांग्रेस रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान चलाएगी.

उन्होंने आरोप लगाया, 'संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद पर भाजपा द्वारा हमला किया जा रहा है. भाजपा धन बल का इस्तेमाल करने के साथ साथ संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग कर रही है. खरीद-फरोख्त के दम पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को गिराना आज सामान्य बात हो चुकी है.'

उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के समय भी राजस्थान में भाजपा की तरफ से सरकार गिराने का 'गंदा खेल' खेला जा रहा है.

वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के इन 'संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों' के खिलाफ राजभवनों के बाहर सोमवार को 'लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ' अभियान के तहत धरना देंगे.

उन्होंने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया में 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details