नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 23 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई है. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में मौजूदा हालात, अर्थ व्यवस्था पर कोरोना के प्रभाव और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा चीन और नेपाल के साथ सीमा तनाव पर चर्चा की जाएगी.
बैठक सोनिया गांधी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ, विशेष आमंत्रित और मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.
जैसा कि भारत और चीन दोनों देश इस समय कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर सीमा तनाव को कम करने की कोशिश कर हैं तो कांग्रेस लगातार केंद्र से सभी विपक्षी दलों को इस मामले पर विश्वास में लेने की मांग कर रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चौंकाने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य. क्या रक्षा मंत्री पुष्टि करेंगे? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार की खिंचाई की और फैसला वापस लेने की मांग की.